LPG SUBSIDY- गैस सब्सिडी: SUBSIDY ON LPG CYLINDER STARTED AGAIN - IT COME TO ACCOUNT


LPG Subsidy- रसोई गैस सिलेंडर पर फिर शुरू हुई सब्सिडी! खाते में आई कि नहीं ?


LPG Subsidy-घरेलू गैस सिलेंडर पर चाहिए सब्सिडी तो करें ये काम-



LPG Subsidy



आपको कितनी सब्सिडी मिलती है? फिलहाल में घरेलू गैस पर सब्सिडी बेहद कम है-

We are sharing some important topics regarding LPG Subsidies: A quiet phase-out? for you here. You will find My HP Gas details along with Indane Gas Login process here. We also have shared LPG Price in India (January 2022) for you here.

 

Have you received your LPG Gas subsidy? Here is how to Check?

Guys, LPG gas buyers receive a subsidy of Rs 79.26 per cylinder. Many people were perplexed as to how much money they would receive as a subsidy. Subsidies range from Rs 79.26 to Rs 158.52 to Rs 237.78 for some people.

 

How can I check my LPG subsidy?

Friends, here is how you can check whether the subsidy has arrived in your account. - Visit the Indian Oil website https://cx.indianoil.in/. - Now click on Subsidy Status and Proceed. Click on the option of Subsidy Related (PAHAL), and click on Subsidy Not Received.

 

Is Government giving subsidy on LPG Cylinder? 

The Central government has stopped subsidies on LPG since May 2020.

 

How can I check my Subsidy Online?

Steps to check LPG Subsidy Status Online
Guys, click on the link http://mylpg.in/index.aspx. In the box, enter your 17-digit LPG ID and click on 'Submit'. You will be able to view your LPG Subsidy Enrollment status.

 

How can I link my SBI account to LPG Subsidy?

1.    Login to SBI Internet Banking. Click to enlarge - SBI Online Banking Login Page.

2.    In the Home page, open "My Accounts-> Link your LPG Customer ID-> Register" link as shown below. Click to enlarge - LPG Registration.

3.     Fill in the details as shown above and click on "Submit" button.

 

LPG Subsidy


What is LPG Subsidy amount?

Friends, due to the rise in price of fuel and gas, the cost of LPG in India has also increased. Hence, in order to cushion the effect of rise in price of LPG, the customers can avail a subsidy on their LPG where the differential amount will be credited to their bank account every month. However, if your annual income is above Rs.10 lakh then you are not eligible to receive the LPG subsidy amount.

 

Why has my LPG Subsidy stopped?

Guys, reasons for not receiving subsidy? If you are not getting subsidy, the main reason for this is that your LPG ID is not linked to the account number. For this, you should contact your nearest distributor and report your problem. You can also register your complaint by calling the toll free number 18002333555.

 

What is LPG subsidy in Bank Account?

In the Covid-19 lockdown, the consumption of gas cylinders increased in every household. The government with the PAHAL (DBTL) scheme ensures cylinders at a subsidized rate to the customers with Aadhaar Card-linked bank accounts

 

नहीं मिली एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी तो फौरन उठाएं यह कदम -अगर मिलने लगी, तो चेक करें अपना खाता -

LPG Subsidy and Prices – मित्रो, एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी अब फिर शुरू हो गई है, घरेलू गैस पर सब्सिडी पिछले कई महीनों से उपभोक्ताओं के खातों में नहीं आ रही थी, लेकिन अब ग्राहकों के खाते में 79.26 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी के रूप में आने लगे हैं, एक समय 200 रुपये तक सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये रह गई है, हालांकि, कुछ ग्राहकों को 158.52 या 237.78 रुपये सब्सिडी (LPG Subsidy) मिल रही है, अगर आपके खाते में नहीं आ रही तो आप अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें और अपनी समस्या उसे बताएं, इसके अलावा टोल फ्री नंबर 18002333555 पर भी कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

किन्हे मिलती है सब्सिडी?

मित्रो, विभिन्न राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग अलग तय है, जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती है।
10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर होती है।

 

कैसे चेक करें अपना  स्टेटस?

1.     पहले http://mylpg.in/ पर जाएं और अपना एलपीजी आईडी लिखें।

2.     आप जिस कंपनी का एलपीजी का इस्तेमाल कर रहे हैं उसके आधार पर आवश्यक जानकारी देनी होगी।

3.     आप अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी और रजिस्टर मोबाइल नंबर लिखें, अब कैप्चा कोड लिखें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।

4.     आपके दिये मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगाअब आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी।

5.      एक पासवर्ड बनाना होगा एक बार हो जाने के बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक आएगा।

6.      अपने मेल पर जाकर आपको उस लिंक पर क्लिक करना होगा, अब mylpg.in खाते में लॉगिन करें और पॉप अप संदेश में अपना डिटेल लिखें।

7.       अब व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करें।



LPG Cylinder Price Update: महंगाई से मिलेगी राहत, 587 रुपये में

Condition for becoming eligible for receiving subsidy in bank Account LPG Cylinder Subsidy



LPG FAQ

How can I check my LPG subsidy?

How much is the LPG subsidy amount in March 2021?

Is government giving subsidy on LPG cylinder?

Is gas subsidy stopped in 2021?

How can I check my subsidy Online?

How can I link my SBI account to LPG subsidy?

How much is the LPG subsidy amount in 2021?

How much is the LPG subsidy amount in June 2021?

Is LPG subsidy started again?

How can I link my bank account to LPG subsidy Online?

What is LPG subsidy amount?

What happens if LPG subsidy is not received?

How do I check my DBT account?

What is DBT account?

How do I change my DBT account?


 

LPG Subsidy



LPG Cylinder Price Update- मित्रो, महंगाई से मिलेगी राहत, 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, जानिए कैसे -


साथियो, अब बढ़ती महंगाई से मिलेगी राहत, अब 587 रुपये में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर (LPG Subsidy Latest Update), जानिए कैसे -

 

LPG Cylinder Subsidy & Price Update-मित्रो, महंगाई से त्रस्त हर शख्स दो पैसे की बचत करना चाहता है, रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) के बगैर किसी का काम नहीं चलता, क्योंकि खाना इसी पर पकता है, सरकार ने भले गरीब परिवारों को मुफ्त में एलपीजी के सिलेंडर (LPG Cylinder) दे दिये हों, लेकिन उसको रीफिल करवाने के लिए लोगों को पैसे का भुगतान तो करना ही पड़ता है।

 

LPG Cylinder Subsidy की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ In Hindi

भाइयो, पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतें (LPG Gas Price) काफी बढ़ा दी है, सस्ता होने के बाद भी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) 960 रुपये में मिल रहे हैं, कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) आयी, तो सरकार ने सब्सिडी (LPG Subsidy) के पैसे देने बंद कर दिये, जिसने मुश्किलें और बढ़ा दीं, सब्सिडी देनी शुरू भी की, तो इतनी मामूली रकम बैंक अकाउंट में एसे आती है, मानो ऊंट के मुंह में जीरा।

 

Get your LPG Cylinder Subsidy

मित्रो, बहरहाल, अब आपको जल्दी ही एलपीजी सिलेंडर बहुत कम कीमत में मिल सकेगी, इसकी वजह यह है कि सरकार फिर से एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy Latest Update) बहाल करने पर विचार कर ही है, वित्त मंत्रालय को इस संबंध में एक प्रस्ताव भेजा गया है, इसमें कहा गया है कि झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है, देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू किये जाने की जरूरत है।

 

How much is the LPG Subsidy Amount?

मित्रो, वित्त मंत्रालय ने अगर प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी, तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलरों को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी और उतनी छूट आपको एलपीजी सिलेंडर की कीमत पर मिल जायेगी, यानी आपको जो गैस सिलेंडर मिलेगा, उसके लिए आपको 900 रुपये नहीं, बल्कि सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे।

 

LPG Subsidy: रसोई गैस सिलेंडर पर मिल रही है सब्सिडी, आपके खाते में पैसे आये या नहीं ऐसे करें चेक

हां, इसके लिए आपके एलपीजी कनेक्शन का आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होना जरूरी है, अगर अभी तक आपने अपने एलपीजी को आधार से लिंक नहीं करवाया है, तो ज्दी करवा लीजिए, अपने डीलर से संपर्क करके आधार से एलपीजी को लिंक करवाएं और सब्सिडी का लाभ लेना शुरू कर दें, सब्सिडी के बारे में आपको समय-समय पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सूचना भी मिलती रहेगी।

 

कैसे करें गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक?

1.      अपने गैस कनेक्शन (Gas Connection) को मोबाइल से लिंक करने के लिए अपनी कंपनी अर्थात हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल या भारत पेट्रोलियम की वेबसाइट पर जाएं।

2.      यहां आपको गैस कनेक्शन को मोबाइल से लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

3.      अब आप अपनी 17 अंकों की एलपीजी (LPG) आईडी दर्ज करें।

4.       इसे वेरिफाई करके सबमिट कर दें।

5.       अब बुकिंग की तारीख सहित अन्य सभी जानकारी भरें।

6.       इसके बाद आप सब्सिडी (Subsidy) से जुड़ी सभी जानकारी यहां प्राप्त कर सकते हैं।

 

सब्सिडी की जानकारी कस्टमर केयर से भी ले सकते हैं

मित्रो, अगर आप वेबसाइट चलाने में बहुत सक्षम नहीं हैं, तो आप कस्टमर केयर संख्या 1800-233-3555 पर फोन करके भी गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Gas Cylinder Subsidy) से जुड़ी अद्यतन जानकारी ले सकते हैं, वर्ष 2020 में मिली आखिरी बार अप्रैल में सरकार ने 147.67 रुपये की सब्सिडी ग्राहकों के खाते में ट्रांसफर की थी, तब सिलेंडर की कीमत 731 रुपये थी, इसके बाद एलपीजी सिलेंडर 205 रुपये महंगा हो गया, अब 900 रुपये में लोगों को एलपीजी सिलेंडर लेना पड़ रहा है।

 

LPG Subsidy- कैसे चेक करें?  सरकार रसोई गैस पर फिर से दे रही है सब्सिडी, आपके खाते में आये या नहीं -

 

सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी) पर फिर से ग्राहकों को सब्सिडी देनी शुरू कर दी है, LPG Gas Subsidy अगर नहीं मिल रही, तो घर बैठे इस तरह से करें चेक

 

LPG Subsidy Update- मित्रो, रसोई गैस पर सरकार ने फिर से सब्सिडी देना शुरू कर दिया है, अगर आप एलपीजी से खाना बनाते हैं और सिलेंडर की बुकिंग करते हैं, तो आप भी सब्सिडी के हकदार हैं, ग्राहकों के खाते में पैसे आने भी लगे हैं, अगर आपको एलपीजी पर सब्सिडी नहीं मिल रही है, तो घर बैठे एक छोटा सा काम करके आप सब्सिडी ले सकते हैं।

 

Latest News & Photos about Gas Cylinder Subsidy

उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस पर सब्सिडी तो मिल रही है, लेकिन सभी ग्राहकों को समान राशि नहीं मिल रही है, अभी प्रति सिलेंडर 79.26 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, कुछ लोगों को इससे अलग राशि मिल रही है, इसलिए लोग असमंजस में हैं, वे यह नहीं समझ पा रहे कि कितने सिलेंडर की सब्सिडी उनके खाते में आयी है।

 

क्यों रुक जाती है सब्सिडी?

मित्रो, अगर आपके खाते में गैस की सब्सिडी का पैसा नहीं आया है, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपकी सब्सिडी (LPG Gas Subsidy Status) क्यों नहीं आ रही है? LPG पर मिलने वाली सब्सिडी के रुकने की सबसे बड़ी वजह यह है कि आपका आधार कार्ड एलपीजी से लिंक (LPG Aadhaar Linking) नहीं होना है, ज्ञात हो कि साल में 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा की कमाई करने वाले लोगों को एलपीजी पर सब्सिडी नहीं दी जाती।  

 

1.        एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं के लिए आयी बड़ी खुशखबरी।

2.       आपके खाते में कितने आये- 79 .26 या 158.52 या 237.78 रुपये।

3.       अगर आधार से एलपीजी को लिंक नहीं कराया, तो जल्दी करें ये काम ।

 

साथियो, आपको बता दें कि कुछ लोगों के खाते में 158.52 रुपये की सब्सिडी आयी है, तो किसी के खाते में 237.78 रुपये, और कई ऐसे भी लोग हैं, जिनके खाते में सिर्फ 79.26 रुपये ट्रांसफर की गयी है, इसलिए जरूरी है कि आप अपना अकाउंट चेक करें, ताकि आपको पता चल सकेगा कि आपको कितनी सब्सिडी मिली है, उसकी आसान प्रक्रिया हम यहां बता रहे हैं-

 

क्या है LPG Gas Subsidy चेक करने का आसान तरीका?

1.     सबसे पहले मोबाईल या डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वेबसाइट www.mylpg.in को ओपन करें।

2.     स्क्रीन के दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आयेगी।

3.     यहां आप अपने सर्विस प्रोवाइडर के गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक करें।

4.     स्क्रीन पर एक नया विंडो ओपन हो जायेगा, यह आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का पेज है।

5.    अब सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर के ऑप्शन पर टैप करें.

6.    अगर आपने पहले से यहां अपनी आईडी बना रखी है, तो साइन-इन करें, अगर आपने अब तक आईडी नहीं बनायी है, तो न्यू यूजर पर टैप कर वेबसाइट पर लॉग-इन करें।

7.    अब आपके सामने नया विंडो ओपन होगा, इसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री पर क्लिक करें।

8.    यहां आपको पता चल जायेगा कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गयी है, कब-कब आपके अकाउंट में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया गया है।

9.     इसके साथ ही, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है, तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करना है।

10.  यहां पर आप सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने की शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं।

11.   आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

 

कैसे घर बैठे चेक करें आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं?

1. सबसे पहले आपको इंडियन ऑयल की वेबसाइट https://cx.indianoil.in/ पर विजिट करना होगा।
2. अब आपको Subsidy Status और Proceed पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको Subsidy Related (PAHAL) के ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर

4.       आपको Subsidy Not Received पर क्लिक करना है।

5.       आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG ID दर्ज करनी है।

6.       इसके बाद इसे वेरिफाई करें और सब्मिट कर दें।

7.       इसके बाद आपको पूरी जानकारी सामने मिल जाएगी।

 

LPG Subsidy


LPG Subsidy- घरेलू गैस सिलेंडर पर यदि चाहिए सब्सिडी तो करें ये काम, वरना नहीं आएंगे इसके पैसे

LPG Subsidy: ग्राहकों को फिलहाल सब्सिडी के तौर पर 79.26 रुपये मिल रहे हैं, पहले 200 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी।

 

मित्रो, अगर आप घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है, एलपीजी ग्राहकों को सब्सिडी तौर पर सीधे उनके बैंक खाते में 79.26 रु जमा किया जाता है, अगर आप भी एलपीजी गैस सिलेंडर खरीदते हैं, लेकिन इसकी सब्सिडी आपके खाते में नहीं आई तो हम आपको बताएंगे कि ये कैसे मिल सकती है।

 

क्यों नहीं मिल रही मुझे सब्सिडी?

अगर आपको सब्सिडी नहीं मिल रही तो इसका एक प्रमुख कारण यह है कि आपकी एलपीजी आईडी अकाउंट नंबर से लिंक नहीं है, इसे लेकर आप अपने नजदीकी डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क कर सकते हैं या कॉल करके टोल फ्री नंबर 18002333555 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।  

 

किसे मिलती है सब्सिडी जाने ?

साथियो, रसोई गैस की सब्सिडी देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग है, जिन लोगों की सालाना आय 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा है उन्हें सब्सिडी नहीं दी जाती, इस सालाना 10 लाख रुपये की वार्षिक आय की गणना पति और दोनों की आय को मिलाकर की जाती है।

 

कितनी मिलती है आपको सब्सिडी?

मित्रो, फिलहाल में घरेलू गैस पर सब्सिडी बेहद कम है, ग्राहकों को फिलहाल सब्सिडी के तौर पर 79.26 रुपये मिल रहे हैं, पहले 200 रुपये तक की सब्सिडी मिलती थी, जो अब घटकर 79.26 रुपये हो गई है, हालांकि कुछ ग्राहकों को 158.52 रुपये या 237.78 रुपये की एलपीजी सब्सिडी भी मिल रही है।

 

LPG Subsidy


गेस सब्सिडी की अपनी स्थिति जांचने के लिए करें इन स्टेप्स का प्रोसेस

स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट http://mylpg.in/ पर लॉगिन करें और अपनी एलपीजी आईडी दर्ज करें।
स्टेप 2: आप जिस ओएमसी एलपीजी का उपयोग कर रहे हैं, उसके आधार पर जरूरी जानकारी दें।
स्टेप 3: अपना 17 अंकों का एलपीजी आईडी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: कैप्चा कोड दर्ज करें और आगे बढ़ें पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा।
स्टेप 6: अब अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें और एक पासवर्ड बनाएं।
स्टेप 7: इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी पर एक लिंक मिलेगा, अपना ईमेल खोलें और उस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 8: अब www.mylpg.in अकाउंट में लॉगिन करें और पॉप-अप मैसेज में अपना डिटेल दर्ज करें।
स्टेप 9: अब 'व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री/सब्सिडी ट्रांसफर' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 10: अब आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

 

एल पी जी के 14 किलो वाले सिलेंडर का वजन हो सकता है कम

मित्रो, केंद्र सरकार (Central Government) घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों (LPG Cylinder) का वजन कम करने की तैयारी में है, गैस सिलेंडरों (LPG customers) का वजन 14.2 किलोग्राम होने से इसकी ढुलाई में महिलाओं को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रखते हुए सरकार इसके वजन में कमी लाने सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है। आगे देखते है क्या होगा ।


LPG Subsidy