Aatmnirbhar Bharat Abhiyan – आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन लाभ व पात्रता
Apply Online| Aatmanirbhar Bharat Abhiyan 2020| Package | Summary of Announcements | Aatma Nirbhar Bharat Abhiyaan Online Application
Atmanirbhar Bharat Abhiyaan | Self-reliant India Campaign Atmanirbhar Bharat Abhiyan 2020 - Schemes List for MSMEs आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना 2020
मित्रो हम यहाँ पर आपके कई सवालों के उत्तर दे रहे हैं जैसे -आत्मनिर्भर योजना का उद्देश्य क्या है? पीएम आत्मनिर्भर अभिमान योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है? मै एक श्रमिक हूँ क्या मै इस योजना के लिए आवेदन कर सकता हूँ?प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभिमान योजना के लिए आवेदन कैसे करे? इस प्रकार के अन्य सवालों के उत्तर आपको नीचे मिल जाएंगे।
Atma Nirbhar Bharat Abhiyan details
Friends, we are sharing here about Atma Nirbhar Bharat
Ration Status, Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan pdf and Aatm Nirbhar
Bharat Loan Apply Online. Here you will find about Atma Nirbhar Bharat Abhiyan
pdf download and Atma Nirbhar Bharat Abhiyan PDF also.
About Aatm Nirbhar Yojana- आत्म निर्भर योजना की जानकारी
मित्रो, इस अभियान का उद्देश्य 130 करोड़ भारतवासियों को
आत्मनिर्भर बनाना है ताकि देश का हर नागरिक संकट की इस घड़ी में कदम से कदम मिलाकर
चल सके और कोविड-19 की महामारी को हराने में
अपना योगदान दे सके, प्यारे देशवासियों एक समृद्ध और संपन्न
भारत के निर्माण में आत्मनिर्भर भारत अभियान निश्चित ही महत्वपूर्ण योगदान देगा
प्रधानमंत्री आर्थिक राहत पैकेज में सभी सेक्टरों की दक्षता बढ़ेगी और गुणवत्ता भी
सुनिश्चित होगी, इस योजना के ज़रिये देश की अर्थ व्यवस्था को 20
लाख करोड़ रूपये का संबल मिलेगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान नई अपडेट
भारत
देश के प्रधानमंत्री जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए US-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित इंडिया
आइडियाज शिखर सम्मेलन में भाषण दिया, इस वीडियो कॉन्फ्रेंस
में मोदी जी ने कहा है कि पिछले 6 वर्षों के दौरान हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक
सुधार योग्य बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं, इन सुधारों की
वजह से प्रतिस्पर्धात्मकता, पारदर्शिता, डिजिटाइजेशन, इनोवेशनऔर पॉलिसी स्थिरता बढ़ी है, और उन्होंने कहा है कि भारत आपको स्वास्थ्य सेवा में निवेश करने के लिए
आमंत्रित करता है, भारत में हेल्थकेयर सेक्टर हर साल 22.प्रतिशत से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है, इस अभियान
के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय के
विशेषज्ञों ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के तनाव को
दूर करने के लिए पहली मनोवैज्ञानिक मनोदर्पण गाइडलाइन बनायी है, जिसका सभी लाभ उठा सकते हैं ।
Aatmnirbhar Bharat Toll Free Number
देश
की सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत स्कूल और उच्च शिक्षण के छात्रों के लिए टोल
फ्री नंबर 8448440632 जारी किया है, इस टोल फ्री नंबर की सहायता से देश के लोग अपने बच्चो की पढाई में कोई
परेशानी आती है तो वह इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते है, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री इस मनोदर्पण योजना की शुरुआत की, इससे पहले केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 17 मई को आत्मनिर्भर भारत के तहत मनोदर्पण शुरू करने की घोषणा की थी।
आत्मनिर्भर भारत ऍप लांच
देश
के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिंक्डइन की पोस्ट के लिंक को साझा करते
हुए 4 जुलाई 2020 को
ट्वीट करते हुए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate
आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज को लॉन्च किया है, आत्मनिर्भर भारत ऍप को आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत स्टार्ट-अप और टेक
कम्युनिटी की मदद के लिए लांच किया गया है, इलेक्ट्रॉनिक्स
और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने
भारतीय ऐप निर्माताओं और नवोन्मेषकों को प्रोत्साहित के लिए इस ऍप को शुरू किया
गया है, इस ऍप के माध्यम से देश के युवाओ को आगे बढ़ने के
लिए प्रेरित किया जायेगा,मोदी ने कहा कि भारत में एक गतिशील
प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र है जिसने भारत को राष्ट्रीय ही
नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन एक चैलेंज
मित्रो
भारत ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए चीन के 59 ऐप्स को
बैन कर दिया है जिसके बाद भारत सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत ऍप को लॉन्च किया गया
है, आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज दो ट्रैक पर काम
करेगा, ट्रैक-1 मिशन मोड में काम करते
हुए अच्छी क्वालिटी के ऐप्स की पहचान करेगा, ट्रैक-2 के तहत नए ऐप्स और प्लेटफॉर्म बनाने के लिए आइडिएशन के स्तर से लेकर
के बाजार की पहुंच तक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी, इस ऍप
के माध्यम से मौजूदा ऐप्स को प्रोत्साहन,
ई-लर्निंग, वर्क फ्रॉम होम, गेमिंग,
बिजनेस, एंटरटेनमेंट, ऑफिस
यूटिलिटीज और सोशल नेटवर्किंग की श्रेणियों वाले ऐप्स को सरकार गाइड करने के साथ
सपोर्ट करेगी।
आत्मनिर्भर भारत अभियान Aatm Nirbhar Yojana – माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने 12 मई 2020
को आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना की घोषणा की है, Aatm
Nirbhar Bharat Abhiyan से देश के रोजगार
पर अधिक ध्यान दिया जायेगा, लॉक डाउन की वजह से देश के मजदूरों और किसान बहुत प्रभावित हुए है, आत्मनिर्भर
भारत अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी ने 20 लाख करोड़
का राहत पैकेज घोषित किया है, जो देश की जीडीपी का 10 प्रतिशत है, ये योजना भारत की आर्थिक व्यवस्था को सुचारु करने में
महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा।
Atma Nirbhar Bharat Abhiyan Package details
Aatma Nirbhar Bharat Abhiyaan Online Application
Contents 1. Aatm Nirbhar Yojana- आत्म निर्भर योजना 2. Aatm nirbhar bharat abhiyan
Yojana 2020 Overview 3. आत्मनिर्भर भारत
अभियान के लाभार्थी 4. Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan राहत पैकेज का लाभ 5. आत्मनिर्भर भारत
अभियान योजना 2020 के उद्देश्य 6. Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan राहत पैकेज के अंतर्गत महत्वपूर्ण क्षेत्र 7. एमएसएमई के तहत
वित्त मंत्री के द्वारा की गई 16-घोषणाएं 8.प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर
योजना 2020 9. आत्मनिर्भर भारत
अभियान के संकल्प 10. आत्मनिर्भर भारत
अभियान ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? 11. PM Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan
Yojana से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर |
Aatm Nirbhar Yojana Aim- आत्म निर्भर योजना का उद्देश्य
मित्रो इस योजना का उद्देश्य लोगो के आत्मनिर्भर को बढ़ाना है, ताकि भारत का हर व्यक्ति इस मुश्किल समय में एक दूसरे का सहारा बने, कोविड-19 के चलते छोटे उद्योगों, मजदुर, किसानो, श्रमिक को बहुत नुकसान झेलना पड़ा, इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुने गए सभी लाभार्थियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे की सभी लोगो की मदद की जाये और Aatm Nirbhar Yojana के अंतर्गत सभी प्राइवेट सेक्टर को भी मदद दी जाएगी, केंद्र सरकार ने इस योजना में लाभ देने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट लांच की है जिस पर आप आवेदन करके आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना का लाभ ले सकते हैं, लेकिन इस योजना में आवेदन करने से पहले आपको इसकी पात्रता से गुजरना होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी जी की नयी
घोषणा
मित्रो
देश के प्रधानमंत्री जी ने भारत देश को योजना के माध्यम से और मजबूत बनाने के लिए
एक नयी घोषणा की है, जिससे कोरोना वायरस की वजह
से देश की जो अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी है उन्हें सुधारा
जा सके और देश के लोगो को आत्मनिर्भर बनाया जा सके, प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के सालाना
बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में पीएम मोदी जी ने कहा है कि हमारी सरकार
प्राइवेट सेक्टर को देश की विकास यात्रा में साझेदार मानती है भारत को फिर से तेज़
विकास के पथ पर लाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें
बहुत ज़रूरी हैं, जो हमने नीचे दी हुई है -
1.
इंटेंट यानी इरादा
2.
इन्क्लूजन यानी समावेशन
3.
इन्वेस्टमेंट यानी निवेश
4.
इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी
बुनियादी ढांचा
5.
इनोवेशन यानी नवोन्मेष
पीपीई किट की सैकड़ों करोड़ की 3 माह में इंडस्ट्री
आपको
बता दें, पीएम ने कहा, अब तो गांव के पास ही लोकल एग्रो
प्रोडक्ट्स के क्लस्टर्स के लिए ज़रूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है, इसमें CII के तमाम मेंबर्स के लिए बहुत अवसर हैं, पिछले तीन महीने में ही पीपीई की करोड़ों की इंडस्ट्री भारतीय उद्यमियों
ने ही खड़ी की है, प्रधानमंत्री जी का कहना है कि देश में मेक इन इंडिया को रोजगार का बड़ा माध्यम बनाने के लिए कई
प्राथमिक सेक्टर्स की पहचान की गई है, अब तक तीन सेक्टर पर
काम शुरू भी हो चुका है, पीएम मोदी ने कहा, ‘जरूरत है कि देश में ऐसे उत्पाद बनें, जो मेड इन
इंडिया हो और मेड फॉर द वर्ल्ड हो, आत्मनिर्भर भारत अभियान
से जुड़े हितधारकों की हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा।
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Latest Update
मित्रो
देश में कोरोना महामारी से लॉकडाउन के कारण नाई की दुकानें,
मोची, पान की दूकानें व कपड़े धोने की दूकानें,
रेहड़ी-पटरी वालों की आजीविका पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, इस समस्या को ख़त्म करने के लिए प्रधानमंत्री जी के द्वारा आत्मनिर्भर
भारत अभियान के तहत एक नई योजना की घोषणा की है इस योजना का नाम है पीएम स्वनिधि योजना, इस योजना
के अंतर्गत रेहड़ी पटरी वालो को सरकार द्वारा 10000 रूपये का
लोन मुहैया कराया जा रहा है, इस योजना के अंतर्गत ये अल्पकालिक
सहायता रु 10,000 छोटे सड़क विक्रेताओं को अपना काम फिर से
शुरू करने में सक्षम बनाएंगे, इस योजना के ज़रिये आत्मनिर्भर
भारत अभियान को गति मिलेगी जिससे भारत आत्मनिर्भर बनेगा ।
आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज की महत्वपूर्ण जानकारी
Aatmnirbhar Bharat Abhiyan Yojana 2020 an Overview
योजना का नाम |
आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना |
किसके द्वारा आरंभ की गई |
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी |
सरकार |
केंद्र सरकार |
लाभार्थी |
देश का हर एक नागरिक |
उद्देश्य |
समृद्ध और संपन्न भारत निर्माण |
योजना की शुरुआत |
12
मई 2020 |
राहत पैकेज की धनराशि |
20
लाख करोड़ रुपए |
आवेदन का मोड़ |
ऑनलाइन |
योजना की आधिकारिक वेबसाइट |
www.pmindia.gov.in/en/ |
About Atma
Nirbhar Bharat Abhiyan (आत्मनिर्भर भारत)
जैसा
कि आप सभी लोग जानते है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के लॉक डाउन की स्थिति
चल रही है जिसका सबसे ज्यादा बुरा असर देश के सुक्ष्म,
लघु तथा मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और किसानो पर पड़ रहा है इन सभी नागरिको को लाभ पहुंचाने के लिए
हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने देश के सुक्ष्म, लघु तथा
मध्यम उद्योगों , श्रमिकों ,मजदूरों और
किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान कर दिया है, इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुने गए इन सभी लाभार्थियों को सबसे बड़ी
सहायता राशि आर्थिक पैकेज के रूप प्रदान की जा रही है, केंद्र
सरकार की इस मदद से भारत देश एक नई ऊचाई की तरफ जायेगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थी
· किसान
· गरीब नागरिक
· काश्तगार
· प्रवासी मजदुर
· कुटीर उद्योग में काम करने वाले नागरिक
· लघु उद्योग
· मध्यमवर्गीय उद्योग
· मछुआरे
· पशुपालक
· संगठित क्षेत्र व् असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan राहत पैकेज का लाभ
· फैक्ट्री से जुड़े 3.8 करोड़ लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा।
· टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े 4.5 करोड़ लोगो को आर्थिक मदद दी जाएगी।
· MSME से जुड़े 11 करोड़
लोगो को फायदा।
· इस योजना से भारत के 10 करोड़ मजदूरों को लाभ प्राप्त होगा।
· ये योजना लघु उद्योग, कुटीर उद्योग,गृह उद्योग के लिए है जिसे करोडो
लोगो को रोजगार मिलता है।
· आर्थिक राहत पैकेज में गरीब मजदूर, कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा इंडस्ट्री से जुड़े लोगो को फायदा होगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान
योजना 2020 के क्या हैं उद्देश्य?
मित्रो इस
अभियान के तहत लोगो में जागरूकता आएगी और लाभार्थी को आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे की गरीब लोगो किसी के आगे ना झुकना पड़े, इस योजना का उद्देश्य है की लॉक डाउन के कारण जितने भी मजदूरों और किसानो
को इस योजना से नुकसान हुआ है उनकी भरपाई की जाएगी, और
उन्हें लाभ पहुंचाया जायेगा, सरकार की मदद से भारत एक नई
ऊंचाई पर पहुंचेगा, जो भी लाभार्थी इस योजना में आवेदन
करेंगे केंद्र सरकार द्वारा उनके खाते में राशि पहुंचा दी जाएगी। यदि आप लाभ लेना चाहते
हैं तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan राहत पैकेज के अंतर्गत महत्वपूर्ण क्षेत्र
·
मेक इन
इंडिया ( Make in India Mission )
·
निवेश को
प्रेरित करना (Provide Good Investment Opportunities)
·
सरल और
स्पष्ट नियम कानून (Rational Tax System)
·
नए
व्यवसाय को प्रेरित करना (To Motivate New Business)
·
उत्तम
आधारिक संरचना (Reformation Of
Infrastructure)
·
समर्थ और
संकल्पित मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
·
बेहतर
वित्तीय सेवा (A Good Financial System)
·
कृषि
प्रणाली (Reformation Of Agricultural Supply
Chain & System)
एमएसएमई
के तहत वित्त मंत्री के द्वारा की गई 16-घोषणाएं
जैसा कि आप
जानते हैं कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर सहित भारत में भी आर्थिक संकट के बादल
मंडरा रहे हैं जिससे कई उद्योग संकटग्रस्त हैं इसी को मध्यनज़र रखते हुए केंद्र
सरकार ने सूक्ष्म लघु मध्यम वर्गीय गृह उद्योग (MSMEs)
की मदद के लिए 16 घोषणाएं की है लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम, भारत सरकार 12 हजार करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना 2020
जैसा कि आप
सब जानते ही हैं कि कोरोना वायरस का असर आज पूरी दुनिया में हो रहा है जिस कारण
बहुत सी मौते हो गयी है और भारत में कई लाख लोग इससे अभी संक्रमित हो चुके है, जिस कारण पूरे भारत में लॉक डाउन कर दिया गया था लेकिन
वायरस का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ ही रहा है, जिस कारण सभी
प्रवासी मजदूरों को अपने घर भेज दिया गया था, किसानो की
फसलों को भी इस बार भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, लॉक डाउन
के चलते किसान अपने फसलों को मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे है जिस कारण ना तो किसानो
फसल बिक रही ना ही उन्हें आमदनी प्राप्त हो रही है, और भारत
में छोटे -बढ़े जितने भी उद्योग है उनको बंद कर दिया गया है इन उद्योगों में काम
करने वाले ब्यक्तियो का भी आय का साधन रुक गया था, जिस कारण
सबकी आर्थिक स्थिति खराब हो रखी है।
Aatm Nirbhar Bharat Yojana Online Registration
आप जान गए
हैं कि 12 मई 2020 को मोदी जी के
द्वारा शुरू की गयी आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना 2020 के तहत सबको लाभ दिया जायेगा जिन भी लोगो को
लॉक डाउन की मार झेलनी पड़ रही थी उन्हें सरकार द्वारा हिताग्री बनाया जायेगा, सरकार का यही उद्देश्य है की लोगो को संक्रमण के चलते ज्यादा परेशानी न
हो और उन्हें घर में ही सारी सुविधाएँ प्राप्त हो जाये,
जिससे की हम कोरोना संक्रमण से लड़ने में सक्षम हो सके और देश के सभी लोग
आत्मनिर्भर बन सके, किसी भी देश को विकसित व् आत्मनिर्भर
बनाने के लिए 5 चीजे आवश्यक होती है- अर्थव्यवस्था, जनसांख्यिकी, प्रणाली, आधारिक
संरचना,अर्थव्यवस्था, मांग और पूर्ति।
क्या हैं आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प?
·
Covid-19 संकट का सामाना करने के लिए सरकार दिन
प्रतिदिन कुछ न कुछ योजनाओ का शुभारम्भ करती है ताकि हमारा देश विकास की और बढ़े और
विभिन्न वर्गो को एक साथ जोड़ा जाये। और देश को विकास की एक गति मिल सके।
·
यह पीएम
मोदी राहत पैकेज देश के गरीब श्रमिक नागरिको के लिए है जो कार्य करके देश के विकास
में मदद करते है।
·
इस योजना
के अंतर्गत लघु कुटीर उद्योग, मजदूर,
किसान आदि पर विशेष ध्यान दिया जायेगा और उन्हें आजीविका के लिए
आय का साधन प्राप्त होंगे।
· कोरोनावायरस संकट का सामना करते हुए नए संकल्प के साथ देश को विकास के नए दौर में ले जाने के लिए देश के विभिन्न वर्गों को एक साथ जोड़ा जाएगा और देश को विकास यात्रा की एक नई गति प्रदान की जाएगी।
· इस अभियान के अंतर्गत देश के मजदूर श्रमिक किसान लघु उद्योग कुटीर उद्योग मध्यमवर्गीय उद्योग सभी पर विशेष ध्यान अथवा बल दिया जाएगा यह पैकेज इन सभी उद्योगों को 20 लाख करोड़ की सहायता प्रदान करेगा जो कि भारत के एक गरीब नागरिक की आजीविका का साधन है।
· यह पीएम मोदी राहत पैकेज देश के उन सभी श्रमिक व्यक्ति के लिए है जो हर स्थिति में देशवासियों के लिए परीक्षण करता है और देश को बुलंदी की ओर अग्रसर करता है।
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए की गई 11-घोषणाएं
इस
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा देश के किसानों की आय को
दोगुना करने के लिए मुख्यत कई प्रकार की घोषणा की गई है यह घोषणाएं कोरोना वायरस
कोविड-19
की आपदा के मद्देनजर किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए की
गई है -
·
Rs
11 Lakh Crore Fund For the Establishment of Agriculture Infrastructure.
·
कृषि अवसंरचना की स्थापना के लिए 11 लाख
करोड़ रुपये का कोष।
·
A
New Scheme worth Rs. 10000 Crore aimed at a formalization of micro food
enterprises.
·
सूक्ष्म खाद्य उद्यमों के एक औपचारिककरण के
उद्देश्य से एक नई योजना के लायक रु। 10000 करोड़।
·
Allocated
Rs 2000 Crore For Fisherman under the Pradhan Mantri Matstya Sampada Yojana.
·
प्रधान मंत्री मातृ संपदा योजना के तहत
मछुआरों के लिए 2000
करोड़ रुपये आवंटित।
·
Rs
15000 Crore for developing animal husbandry infrastructure will be setup.
·
पशुपालन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 15000 करोड़
रुपये का सेटअप किया जाएगा।
·
Central
Government will allocate Rs 4000 crore for herbal cultivation.
·
केंद्र सरकार हर्बल खेती के लिए 4000 करोड़
रुपये आवंटित करेगी।
·
For
beekeeping initiatives Rs 500 crore has been set aside.
·
मधुमक्खी पालन की पहल के लिए 500 करोड़
रुपये अलग रखे गए हैं
·
Operation
Green will be expanded to cover all fruits and vegetables for Rs 500 crore.
·
500
करोड़ रुपये के सभी फलों और सब्जियों को कवर करने के लिए ऑपरेशन
ग्रीन का विस्तार किया जाएगा।
·
Amendments
will be brought to the essential food like cereals, edible oil, oil seeds,
pulses, onion and potatoes.
·
अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दालें, प्याज और आलू
जैसे आवश्यक भोजन में संशोधन लाया जाएगा।
·
Agriculture
marketing reforms will be implemented through a new law that will remove
barriers to interstate trade.
·
कृषि विपणन सुधारों को एक नए कानून के माध्यम
से लागू किया जाएगा जो अंतरराज्यीय व्यापार के लिए बाधाओं को दूर करेगा।
·
The
farmer will be given price and quality assurance through facilitative
agriculture producing.
·
किसान को सुविधात्मक कृषि उपज के माध्यम से
मूल्य और गुणवत्ता आश्वासन दिया जाएगा।
आत्मनिर्भर भारत अभियान
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?
Aatm Nirbhar
Bharat Abhiyan How to Apply?
केंद्र
सरकार ने अभी आत्मनिर्भर भारत अभियान योजना 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट तो लांच कर दी है लेकिन अभी आवेदन की कोई जानकारी
नहीं दी है जब भी आवेदन करने की तिथि जारी की जाएगी, जब इस
योजना में आवेदन करने के लिए प्रक्रिया शुरू की जाएगी हम अपने आर्टिकल के माध्यम
से आपको जानकारी दे देंगे, आप समय -समय पर हमारा आर्टिकल चेक
करते रहे आपको योजना का लाभ लेने के लिए आपको अभी थोड़ा इन्तजार करना होगा।
Aatm Nirbhar Bharat Loan| Atma Nirbhar Bharat Abhiyan Loan| Atma Nirbhar Bharat Abhiyan Loan Scheme
मित्रो पीएम
आत्मनिर्भर योजना के तहत आप लाभ उठा सकते है, सरकार से आपको बहुत सी योजनाओ का
लाभ प्राप्त किया जा सकता है, अभी आवेदन की तिथि शुरू नहीं
की गयी है, जब भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी हम आपको
अपडेट कर देंगे, अभी इस योजना के लिए हेल्प लाइन भी जारी
नहीं हुआ है जब भी कोई नई सुचना प्राप्त होगी हम आपको पूरी जानकारी साझा करेंगे
आपको अगर इस योजना से जुडी कोई भी जानकारी, शिकायत या समस्या
है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में मेसेज कर सकते हैं।
आत्मनिर्भर भारत अभियान नई अपडेट
मित्रो
इस अभियान के अंतर्गत देश की महिलाये उज्ज्वला योजना के तहत फ्री सिलेंडर का लाभ
प्राप्त कर रही है उन महिलाओ से पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात की, देश के
लॉक डाउन के चलते केंद्र सरकार ने 6 करोड़ 28 हजार उज्ज्वला सिलेंडर बांटे हैं, 8432 करोड़ की राशि हितग्राहियों के खाते में सीधे डाली गई है, उज्ज्वला योजना के तहत लाभ प्राप्त कर रही महिलाओ को अब लोकल प्रोडक्ट्स
की ब्रांड एंबेसडर बनाया जायेगा, मोदी सरकार देश की
अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए स्वदेशी पर जोर दे रही है, इसलिए
देश में ही बने उत्पादों के लिए बड़े पैमाने पर माहौल तैयार किया जा रहा है, इस कॉन्फ्रेंस बैठक के दौरान उज्ज्वला स्कीम का फायदा लेने वाली महिलाओं
के जागरूकता अभियान को भी सराहा गया।
क्या हैं गरीबों श्रमिकों और किसानों के लिए की गई मुख्य
घोषणा?
दिनांक
14
मई 2020 को आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत
मुख्यतः गरीब श्रमिक और किसानों के लिए घोषणा की गई है जो कि निम्न प्रकार हैं आइए
जानते हैं कि क्या-क्या खास नई घोषणाएं की गई हैं -
आत्मनिर्भर भारत अभियान के लाभार्थी
·
देश का गरीब नागरिक
·
श्रमिक
·
प्रवासी मजदूर
·
पशुपालक
·
मछुआरे
· किसान
·
संगठित क्षेत्र व असंगठित
क्षेत्र के व्यक्ति
·
काश्तकार
·
कुटीर उद्योग
·
लघु उद्योग
·
मध्यमवर्गीय उद्योग
PM Modi राहत पैकेज के लाभ
·
10 करोड़ मजदूरों को लाभ होगा
·
MSME से जुड़े 11 करोड़ कर्मचारियों को फायदा
·
इंडस्ट्री से जुड़े 3.8
करोड़ लोगों को लाभ पहुंचेगा
·
टेक्सटाइल इंडस्ट्री से
जुड़े 4.5
करोड़ कर्मचारियों को लाभ पहुंचेगा |
·
ये आर्थिक पैकेज हमारे
कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे
लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए
है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है |
·
इस आर्थिक पैकेज से गरीब
मजदूरों,
कर्मचारियों के साथ ही होटल तथा टेक्सटाइल जैसी इंडस्ट्री से जुड़े
लोगों को फायदा होगा।
क्या हैं आत्मनिर्भर भारत अभियान राहत पैकेज के अंतर्गत
महत्वपूर्ण क्षेत्र?
·
कृषि प्रणाली (Reformation
Of Agricultural Supply Chain & System)
·
सरल और स्पष्ट नियम कानून
(Rational
Tax System)
·
उत्तम आधारिक संरचना (Reformation
Of Infrastructure)
·
समर्थ और संकल्पित
मानवाधिकार ( Capable Human Resources)
·
बेहतर वित्तीय सेवा (A
Good Financial System)
·
नए व्यवसाय को प्रेरित
करना (To
Motivate New Business)
·
निवेश को प्रेरित करना (Provide
Good Investment Opportunities)
·
मेक इन इंडिया (Make
In India Mission)
आत्मनिर्भर अभियान का निष्कर्ष
जैसा
कि आप जानते हैं आत्मनिर्भरता, आत्मबल और आत्मविश्वास से ही
संभव है आइए हम मिलकर देश के विकास में योगदान दें और वैश्विक आपूर्ति चयन में
अपनी भूमिका निभाएं प्यारे देशवासियों आज भारत के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती इस
आपदा के रूप में खड़ी है भारत की संस्कृति और भारत के संस्कार हमें संसार के सुख
सहयोग और शांति की चिंता सिखाती है आइए मिलकर अपनी पूरी संकल्प शक्ति के साथ इस
महामारी का सामना करें और भारत को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए योगदान
दें।
PM Aatm Nirbhar Bharat Abhiyan Yojana से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
Atmnirbhar
Bharat FAQ
प्रश्न: पीएम आत्मनिर्भर अभिमान योजना से जुडी
आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
उत्तर: पीएम आत्मनिर्भर अभिमान योजना से जुडी
आधिकारिक वेबसाइट- www.pmindia.gov.in है।
प्रश्न: आत्मनिर्भर योजना का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर: आत्मनिर्भर योजना का उद्देश्य है जितने
भी गरीब और श्रमिक लोग है उन्हें आय के साधन प्राप्त कराना है और सम्पूर्ण भारत का
विकास करना है।
प्रश्न: मै एक श्रमिक हूँ क्या मै इस योजना के
लिए आवेदन कर सकता हूँ ?
उत्तर: जी हाँ आप इस योजना के पात्र है। जब
आवेदन शुरू हो जायेंगे आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
प्रश्न: प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभिमान योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?
उत्तर: प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर अभिमान योजना
के लिए अभी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुयी है।
Question: What are the impact of Atma
Nirbhar Bharat Abhiyan?
Ans: The Atma Nirbhar Bharat
Abhiyan (ANBA) announced by India's honorable Prime Minister Shri
Narendra Modi aims to reduce unemployment, insolvency, and poverty and increase
India's per capita GDP. Guys, according to our Prime Minister our scriptures
'Esha Upanishadha' talks about Self Reliance.
Question: What are the 5 pillars of
Atmanirbhar Bharat?
Ans: He highlighted that India's
self-reliance would be based on 5 pillars - Economy, Infrastructure, System,
Demography and Demand.
Question: What are the benefits of
Atmanirbhar Bharat?
Ans: On May 12, finance minister
Nirmala Sitharaman announced the second stimulus package, named Atmanirbhar
Bharat in the aftermath of the COVID-19, which has since then been unveiled
over five tranches. The package, which is mostly liquidity driven,
would be the size of 10 percent of India's GDP.
Question: What is Atma Nirbhar Abhiyan?
Ans: Overview. Atmanirbhar Bharat Abhiyaan or
Self-reliant India campaign is the vision of new India envisaged by the Hon'ble
Prime Minister Shri Narendra Modi. He further outlined five pillars of Aatma
Nirbhar Bharat – Economy, Infrastructure, System, Vibrant Demography
and Demand.
Question: On which of the following the
Atma Nirbhar Bharat Abhiyan package is focused?
Ans: Explanation: The Aatma
Nirbhar Bharat Abhiyaan package focuses on land, labour, liquidity and
laws, which will cater to various sections including cottage industry, MEMEs,
labourers, middle class, and industries among others. 4. What are the Pillars
of Self-Reliant India Movement?
Question: What is the main focus of
Atmanirbhar Bharat Abhiyan?
Ans: Atmanirbhar Bharat, which
translates to 'self-reliant India' or 'self-sufficient India', is the vision of
the Prime Minister of India Narendra Modi of making India "a bigger and
more important part of the global economy", pursuing policies that are
efficient, competitive and resilient, and being self-sustaining.