ATAL PENSION YOJANA: अटल पेंशन योजना - ATAL PENSION YOJANA FORM - अटल पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें?


Eligibility for Atal Pension Yojana Registration-2022-(APY Chart) अटल पेंशन योजना ऑनलाइन-2022, Atal Pension Yojna in Hindi Full Details


अटल पेंशन योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता - अटल पेंशन योजना APY हेतु प्रवेश की उम्र 18 से 40 वर्ष है, योजना की परिपक्वता 60 वर्ष पुरे होने पर होती है, आपको 60 वर्ष तक प्रीमियम राशि देनी होगी, उसके बाद आपको 1000 से 5000 रुपये के बीच हर माह पेंशन प्राप्त होगी।


Atal Pension Yojana Full Details in Hindi | APY Online Apply - 2022 - (APY) अटल पेंशन योजना 2022: Atal Pension Yojana प्रीमियम


Atal Pension Yojana Full Details in Hindi


Pension Scheme 2022- आज हम आपको सरकार की एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें आपको मंथली पूरे 5000 रुपये मिलेंगे, आइए जानिए कैसे?

PM Atal Pension Yojana 2022 Benefits - अगर आप भी कहीं सुरक्षित रूप से पैसा लगाना चाहते हैं तो आप अटल पेंशन योजना (Pradhan Mantri Atal Pension Yojana) में पैसा लगा सकते हैंताकि आप महीने दर महीने कमाएं और कुछ पैसे आय के रूप में वापस पाएंअब शादीशुदा लोगों को हर महीने 10 हजार रुपए मिलेंगेइसके लिए आपको सरकार द्वारा जारी अटल पेंशन योजना (APY) में पैसा लगाना होगाआपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। 


Online Apply for Atal Pension Yojana 2022 in Hindi full Details

मित्रो आपको यहाँ Atal Pension Yojana 2022इसमें 1000 रुपयो से लेकर 5000 रूपये तक की सभी सूचनाओं से अवगत करा रहे हैंयहाँ पर आपको Atal Pension Yojana - npscra (nsdl)- से संबन्धित जानकारी जैसे Atal Pension Yojana - npscra (nsdl) https://www.npscra.nsdl.co.in मिलेगी।  


Central Government- केंद्र सरकार हर महीने सभी लोगों के खाते में ट्रांसफर करेगी पूरे 5000 रुपये, जल्दी से जान लें कैसे मिलेगा फायदा?

यहाँ आप पाएंगे कि 18 से 40 वर्ष पेंशन योजना का क्या लाभ होगाअटल पेंशन योजना लिस्ट 2020 एवं अटल पेंशन योजना का स्टेटस कैसे चेक करें? का उत्तर भी मिलेगा। आप अपने इन सभी प्रश्नों जैसे वृद्धा पेंशन कैसे देखेंविधवा पेंशन कैसे चेक करें? एवं अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई? के उत्तर सरल भाषा में पाएंगे।

  

अटल पेंशन योजना 2022- ऑनलाइन आवेदन व अकाउंट स्टेटस -(APY Chart)

मित्रोअटल पेंशन योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 जून 2015 को की गयी थीइस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की 60 वर्ष की आयु होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रु तक की धनराशि पेंशन के रूप में प्रतिमाह दी जाएगी, Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा उम्र के हिसाब से निश्चित की जाएगीअटल पेंशन योजना 2022 में ना केवल आप कम राशि जमा करवाकर हर माह ज्यादा पेंशन के हकदार हो सकते हैंबल्कि असामयिक मृत्यु की दशा में अपने परिवार को भी इसका फायदा दिलवा सकते हैंइस योजना के बारे में अधिक जानकारी जैसे अमाउंट चार्टरजिस्ट्रेशन प्रक्रियापात्रताजरुरी दस्तावेज़ आदि प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

 

Atal Pension Yojana-APY क्या है ?

साथियोइस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक को हर महीने प्रीमियम जमा करना होगाउसके बाद आवेदक की  60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद सरकार द्वारा मासिक पेंशन के रूप में बुढ़ापे में आर्थिक सहायता (Financial Assistance will be provided in the form of Monthly Pension in old age.प्रदान की जाएगी, Atal Pension Yojana में आवेदन करने के लिए लाभार्थियों की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकते है।  अगर कोई लाभार्थी 18 वर्ष की आयु में इस योजना से जुड़ना चाहता है तो उसे 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने देना होगा तथा जिनकी आयु 40 वर्ष है तो उन्हें 297 से लेकर 1 ,454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा।

 

So far more than 65 lakh Citizens have Subscribed-अब तक 65 लाख से अधिक नागरिकों द्वारा ली गई सदस्यता

मित्रो, अब तक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 65 लाख से अधिक नागरिकों द्वारा सदस्यता ली गई है। जिससे ग्राहकों की संख्या बढ़कर 3.68 करोड़ हो गई है, इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है, जिसके कारण वश प्रबंधनाधीन परिसंपत्ति बढ़कर 20000 करोड रुपए हो गई है, कुल ग्राहकों में से 56% पुरुष एवं 44% महिलाएं हैं, इस योजना की सदस्यता भारत के प्रत्येक नागरिक द्वारा 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग में ली जा सकती है, 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर ₹1000 से ₹5000 तक की न्यूनतम गारंटीकृत पेंशन इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाती है, इसके अलावा ग्राहक की मृत्यु हो जाने पर पति या पत्नी को जीवन भर के लिए पेंशन की गारंटी भी प्रदान की जाती है।

 

Atal Pension Yojana 2022 | अब पेंशन रूपये 5000 हर माह मिलेगी

साथियोपति एवं पत्नी दोनों की मृत्यु होने के पश्चात पेंशन कोष का भुगतान नामांकित व्यक्ति को किया जाता हैइस योजना को 9 मई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा असंगठित क्षेत्र के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए आरंभ किया गया थापीएफआरडीए के अध्यक्ष द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान एक करोड़ नामांकन हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।


Get a Monthly Pension of ₹ 10000 by investing under Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना के अंतर्गत निवेश करके पाएं ₹10000 की प्रतिमाह पेंशन

मित्रो, जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना को वृद्ध नागरिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था, इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की धनराशि पेंशन के रूप में प्रदान की जाती है, यह धनराशि लाभार्थियों द्वारा किए गए निवेश पर प्रदान की जाती है। 


Atal Pension Yojana 2022 Benefits - अब शादीशुदा लोगों को मिलेगा हर महीने 10 हजार रुपयेजानें कैसे?

देश के नागरिक इस योजना के माध्यम से 60 वर्ष की आयु के बाद एक निश्चित पेंशन प्राप्त कर सकेंगे, इस योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त करने की अधिकतम राशि ₹5000 है, पति और पत्नी दोनों के द्वारा अलग-अलग निवेश करके इस योजना के माध्यम से ₹10000 तक की राशि प्राप्त की जा सकती है, इस बात की जानकारी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा प्रदान की गई है।

 

अटल पेंशन योजना कब शुरू हुई?

इस योजना को असंगठित क्षेत्र के नागरिकों के लिए आरंभ किया गया था, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी का बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है, अटल पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पति एवं पत्नी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।


अटल पेंशन योजना 2022 विशेषताएँ -Atal Pension Yojana 2022 Highlights

योजना का नाम

अटल पेंशन योजना

लॉन्च की गयी

वर्ष 2015

इनके द्वारा शुरू की गयी

केंद्र सरकार द्वारा

लाभार्थी

देश के असंगठित क्षेत्रो के लोग

उद्देश्य

पेंशन प्रदान करना

 

Tax benefits under Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कर लाभ

मित्रो, अटल पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन प्रदान करने के लिए आरंभ किया गया था, इस योजना के माध्यम से ₹1000 से लेकर ₹5000 की पेंशन प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर आवेदक के निवेश के अनुसार प्रदान की जाती है, इस योजना के अंतर्गत अब ग्राहकों को कर लाभ भी प्रदान किए जाएंगे, इसकी जानकारी पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा ट्वीट के माध्यम से प्रदान की गई है, इस ट्वीट में यह बताया गया है कि वह सभी आयकर दाता जो 18 से 40 वर्ष की आयु के भीतर आते हैं वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और इसी के साथ आयकर अधिनियम के सेक्शन 80CCD (1b) के अंतर्गत इस योजना में किए गए योगदान पर भी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

 

Atal Pension Yojana Online Apply SBI

मित्रो, इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्राहक का सेविंग बैंक अकाउंट या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होना अनिवार्य है, अटल पेंशन योजना को आधार एक्ट के सेक्शन 7 में भी शामिल कर लिया गया है, वह सभी नागरिक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उनको अपनी आधार संख्या का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा या फिर आधार प्रमाणीकरण के अंतर्गत नामांकन से गुजरना होगा।

 

Atal Pension Yojana's subscribers' figures exceeded 3 Crores-अटल पेंशन योजना में अंशधारकों के आंकड़े हुए तीन करोड़ से अधिक


मित्रो, जैसे की सभी लोग जानते है कि केंद्र सरकार कि यह योजना देश के 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों को आर्थिक सहायता के रूप में प्रतिमाह पेंशन प्रदान कर रही है, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 22 अप्रैल 2021 को  यह बताया है कि  अटल पेंशन योजना के अंतर्गत वित् वर्ष 2020 -2021 में अब तक 3 करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर को जोड़ा गया है और उन्होंने यह भी कहा है कि वित् वर्ष 2020 -21 में  इस योजना के तहत लगभग 79 लाख से अधिक नए अंशधारकों को जोड़ा गया है, अटल पेंशन योजना में अंशधारकों के आंकड़े तीन करोड़ से अधिक  हो चुके है - 

  • Atal Pension Yojana के अंतर्गत जुड़े 3.2 करोड़ खातेधारकों में से 70 % खाते सार्वजानिक इलाको के बैंको के द्वारा खोले गए है और बाकि 19 % खाते ग्रामीण इलाको के बैंक द्वारा खोले गए है, इन  6 महीनो में इस योजना के अंतर्गत जुड़ने वाले खातेधारकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
  • पिछले वित् वर्ष में  इस योजना के अंतर्गत लगभग 79.14 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े गए थे जिनमे से  28 % यानी 22.07 लाख सब्सक्राइबर भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जोड़े गए और साथ ही  केनरा बैंक ने लगभग 5.89 लाख  नए सब्सक्राइबर और इंडियन बैंक ने 5.17 लाख नए सब्सक्राइबर जोड़े थे। 

 

Increase in the number of Account Holders-खाताधारकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी

मित्रो, जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना को असंगठित क्षेत्र के कामगारों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को एक निर्धारित समय तक निवेश करना होता है, 60 वर्ष की आयु के बाद निवेशक को प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा यह बताया गया है कि सन 2020–21 में अटल पेंशन योजना एवं नेशनल पेंशन सिस्टम के खाताधारकों की संख्या में 23% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, 31 मार्च 2021 तक कुल खाताधारकों की संख्या बढ़कर 4.24 करोड़ हो गई है।

  • पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय द्वारा बताया गया है कि पिछला वर्ष कोविड-19 संक्रमण के दौरान हुए लॉकडाउन की वजह से बहुत चुनौतीपूर्ण रहा है और देश के नागरिकों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है लेकिन फिर भी APY तथा NPS खाताधारकों की संख्या में 23% की बढ़ोतरी हुई है।
  • Atal Pension Yojana में लगभग 33% ग्राहकों की बढ़ोतरी हुई है और लगभग 7700000 नए ग्राहक इस योजना से जुड़े हैं, 31 मार्च 2021 तक कुल खाताधारको की संख्या 2.8 करोड़ हो गई हैं, वित्त वर्ष 2020–21 में प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्ति 5.78 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

 

Atal Pension Yojana Transaction Details-अटल पेंशन योजना लेनदेन की डिटेल

साथियो, आप सभी लोग जानते हैं Atal Pension Yojana को असंगठित क्षेत्रों के नागरिकों के लिए आरंभ की गई थी, यह एक रिटायरमेंट पेंशन योजना है, इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रीमियम का भुगतान करना होता है, अब सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना मोबाइल एप्लीकेशन आरंभ की गई है, इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अब अटल पेंशन योजना के लाभार्थी हाल के पांच योग दानों की जांच निशुल्क कर सकते हैं, इसी के साथ लेन-देन डिटेल तथा ई PRAN भी डाउनलोड किया जा सकता है, अपनी लेनदेन की डिटेल देखने के लिए लाभार्थी अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं, इस वेबसाइट पर जाकर उन्हें लॉग इन करना होगा, जिसके लिए उन्हें अपने PRAN और बचत बैंक खाते की डिटेल देनी होगी, यदि PRAN नंबर नहीं है तो लाभार्थी अपने नाम, खाता तथा जन्म तिथि के माध्यम से भी अपना अकाउंट लॉगिन कर सकता है।

 

अटल पेंशन योजना 2022 form Online | Atal Pension Yojana Form

मित्रो, इस योजना के अंतर्गत आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80CCD(1) के अंतर्गत कर लाभ का भी प्रावधान है, उमंग ऐप के माध्यम से आप अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लेनदेन की राशि, सदस्य राशि की कुल होल्डिंग, लेनदेन डिटेल आदि भी देखी जा सकती है।


Atal Pension Yojana 52 Lakh new Subscribers-अटल पेंशन योजना 52 लाख नए सब्सक्राइबर

साथियो, जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर निवेशक को पेंशन प्रदान की जाती हैअटल पेंशन योजना के तहत लोगों की रूचि साल दर साल बढ़ती जा रही है, इस योजना के अंतर्गत कोविड-19 महामारी हिट वर्ष में भी शानदार नामांकन देखा गया है, इस नामांकन को देखते हुए यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि अब आम आदमी बचत योजनाओं को लेकर ज्यादा चिंतित हो गया है और अपने भविष्य की सुरक्षा का महत्व समझ रहा है, 2020-21 के दौरान अब तक 52 लाख नए निवेशकों ने Atal Pension Yojana के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया है, जिसके तहत कुल नामांकन 31 दिसंबर 2020 तक 2.75 करोड़ को पार कर गया है।

  • भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 15 लाख से अधिक नए अटल पेंशन योजना ग्राहकों का नामांकन किया गया है, जबकि अन्य बैंक जैसे कि केनरा बैंक, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बरोड़ा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक आदि द्वारा 1 लाख नए अटल पेंशन ग्राहकों का नामांकन किया गया है।
  • इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए पिया पीएफआरडीए अटल पेंशन योजना अभियान को और प्रचलित करेगी, प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के द्वारा इस योजना को और प्रचलित किया जाएगा।

 

Registration so far under Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक के रजिस्ट्रेशन

मित्रो, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अब तक 40 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं तथा कुल अंशधारकों की संख्या 2.63 करोड़ के पार हो चुकी है, इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष 40 वर्ष की आयु का व्यक्ति निवेश कर सकता है और निवेशक की 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद उन्हें पेंशन प्रदान की जाती है, यदि अंशधारक की मृत्यु 60 वर्ष से पहले हो जाती है तो पेंशन उनके जीवनसाथी को प्रदान की जाती है, यदि किसी व्यक्ति के पास नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो जल्द उनके लिए भी अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलना आसान हो जाएगा।

 

अटल पेंशन योजना का फार्म कैसे भरें?

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा अटल पेंशन योजना को मौजूदा बचत खाताधारकों के ऑनबोर्डिंग के लिए वैकल्पिक चैनल शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है, अब खाताधारक किसी भी नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का उपयोग किए बिना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अपना खाता खुलवा सकता है।

Objective of Atal Pension Yojana 2021-अटल पेंशन योजना 2021 का उद्देश्य

साथियो, इस योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्रो के कामगार लोगो को पेंशन देकर भविष्य को सुरक्षित करना है तथा आत्मनिर्भर बनाना है, यह एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जिसका उद्देश्य योजना में शामिल होने वाले लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है,| PM Atal Pension Yojana के ज़रिये लोगो को सशक्त बनाना है।


Atal Pension Yojana Exit before 60 years-अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष से पहले बाहर नहीं जा सकते


मित्रो, जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं अटल पेंशन योजना एक प्रकार की पेंशन है जो रिटायरमेंट के बाद प्रदान की जाती है, इस योजना का लाभ खाता धारक 60 वर्ष की आयु के बाद उठा सकता है, इसके लिए खाताधारक को 60 वर्ष की आयु तक कंट्रीब्यूशन की राशि प्रदान करनी होगीअटल पेंशन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से पहले खाताधारक योजना से एग्जिट नहीं कर सकता, लेकिन कुछ खास परिस्थितियों में जैसे कि कोई बीमारी या फिर मृत्यु की स्थिति में अटल पेंशन योजना से एग्जिट किया जा सकता है।


Atal Pension Yojana Withdrawal-अटल पेंशन योजना निकासी

  • 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर: 60 वर्ष पूरे होने के बाद अटल पेंशन योजना से ग्राहक निकासी कर सकता है, इस स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • सब्सक्राइबर की मृत्यु की स्थिति में: यदि सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी, और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी समूह को लौटा दिया जाएगा।
  • 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी: अटल पेंशन योजना से 60 वर्ष से पहले निकासी की अनुमति नहीं है, लेकिन कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी गई है, जैसे कि यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है या फिर किसी टर्मिनल रोक की स्थिति में।

 

Fees in case of default under Atal Yojana-अटल योजना के अंतर्गत डिफौल्ट की स्थिति में शुल्क

₹100 प्रति माह तक के कंट्रीब्यूशन के लिए

₹1

₹101 से ₹500 प्रति माह के कंट्रीब्यूशन के लिए

₹2

₹501 से ₹1000 प्रति माह के कंट्रीब्यूशन के लिए

₹5

₹1001 से ऊपर के कंट्रीब्यूशन के लिए

₹10

 

National Pension System Trust-नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट

मित्रो, साल की शुरुआत में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा नेशनल पेंशन सिस्टम और अटल पेंशन योजना के ग्राहकों की शिकायत को हल करने के लिए एक लोकपाल नियुक्त किया गया है, कोई भी ग्राहक जिसकी शिकायत दर्ज करने के 30 दिन के अंदर हल नहीं की गई है या फिर प्रदान किए गए समाधान से वह संतुष्ट नहीं है तो वह एनपीएस ट्रस्ट के साथ शिकायत दर्ज कर सकता है, एनपीएस ट्रस्ट द्वारा शिकायत प्राप्त होने के 30 दिन के अंदर ग्राहक को जवाब दिया जाएगा और उनकी शिकायत का जल्द से जल्द हल किया जाएगा।

 

Tax benefits under Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कर लाभ

साथियो, नेशनल पेंशन स्कीम की तरह ही यदि आप Atal Pension Yojana में निवेश करते हैं तो आपको कर लाभ प्रदान किए जाएंगे, यह कर लाभ इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत प्रदान किए जाएंगे, सेक्शन 80 CCD (1B) के अंतर्गत निवेशक को ₹50000 की इनकम टैक्स डिडक्शन प्रदान की जाएगी।

 

अटल पेंशन योजना लागू कैसे करें-Atal Pension Yojana Apply

मित्रो, अटल पेंशन योजना 2021 में शामिल होने के लिए लाभार्थियों का बैंक खाता होना अनिवार्य  है तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, जो लोग आयकर दाता है तथा सरकारी नौकरी वाले है वो लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते है, जो भी इच्छुक लाभार्थी है वो भारत देश के किसी भी राष्ट्रीयबैंक में जाकर अटल पेंशन योजना का खाता खोल सकते है।

 

Atal Pension Yojana New Update-अटल पेंशन योजना नई अपडेट

मित्रो, इस योजना में अब साल में किसी भी समय पेंशन को बढ़ाया या घटाया जा सकेगा, इस नई सुविधा से Atal Pension Yojana में रजिस्टर्ड 2.28 करोड़ सब्सक्राइबर्स को लाभ होगा, यह नई सुविधा एक जुलाई से प्रभावी हो गई है, PFRDA ने सभी बैंकों को साल में किसी भी समय पेंशन राशि में कमी या वृद्धि को प्रोसेस करने का निर्देश दिया है, हालांकि, एक वित्त वर्ष में एक बार ही इस सहूलियत का लाभ उठाया जा सकता है।

 

Investment in this Scheme-इस योजना में किया जाने वाला निवेश

साथियो, इस योजना के अंतर्गत अगर कोई व्यक्ति रोज़ाना 7 रूपये बचाकर महीने का 210 रूपये का निवेश करता है तो वह सालाना 60 हज़ार रूपये तक पेंशन प्राप्त कर सकते है यह निवेश व्यक्ति को 18 वर्ष की आयु से करना होगा, इस योजना की खास बात यह है कि इसमें इनकम टेक्स एक्ट के सेक्शन 80 के तहत निवेश करने पर टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है, यह योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना के ज़रिये पेंशन फण्ड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही है, अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है।

अटल पेंशन योजना SBI-Pradhan Mantri Atal Pension Yojana (APY) 2021

मित्रो, APY 2021 में निवेश करने के बाद लाभार्थियों को 60 वर्ष की आयु के पश्चात् हर महीने पेंशन प्राप्त होगी, इस पेंशन से लाभार्थी अपना अच्छे से जीवनयापन कर सकते है, इस योजना के अंतर्गत  यदि लाभार्थी  की मृत्यु हो जाती है तो लाभार्थी को दी जाने वाली  पेंशन धनराशि उम्मीदवार की अर्धांगिनी (पत्नी) को दी जाएगी तथा दोनों (पति ,पत्नी) की मृत्यु हो जाती है तो ये पेंशन धनराशि उल्लेखित नॉमिनी को दी जाएगी, Pension Fund Regulatory and Development Authority (PFRDA) एक नोडल एजेंसी की तरह कार्य करती है।

 

January 2022 Atal Pension Yojana - APY Scheme Details-प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना

साथियो, केंद्र सरकार की अटल पेंशन योजनाको 5 साल पूरे हो चुके है, इस योजना को पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित किया जाता है, PFRDA के अनुसार इस योजना के अंतर्गत अब तक 2.23 करोड़ महिला और पुरुष लोग जुड़े हैं, इस प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत देश के 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओ और पुरुषो को इन 5 सालो हर महीने पेंशन प्रदान की गयी है इस वर्ष 9 मई 2020 को योजना के तहत पंजीकृत लोगों की संख्या बढ़कर 2,23,54,028 पहुंच गयी थी, यह योजना देश के लोगो के लिए बहुत ही लाभकारी साबित हुई है, इस योजना के तहत इन पांच सालो में पुरूष-महिला का अनुपात 57:43 रहा है।

 

Subscriber Information Alerts-सब्सक्राइबर सूचना अलर्ट

  • अटल पेंशन योजना के अंतर्गत ग्राहकों को खाते में शेष राशि, अंशदान क्रेडिट आदि से संबंधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जाती है।
  • लाभार्थी गैर वित्तीय विवरण जैसे कि नामांकित व्यक्ति का नाम, पता, फोन नंबर आदि को भी एसएमएस के माध्यम से बदल सकता है।
  • सभी ग्राहक अपने मोबाइल फोन के माध्यम से सदस्यता, खाते के ऑटो डेबिट और खाते में शेष राशि से संबंधित जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

 

Atal Pension Yojana Enrollment and Payment-अटल पेंशन योजना नामांकन एवं भुगतान

  • सभी पात्र नागरिक खाते में ऑटो डेबिट सुविधा उपलब्ध करवाने के पश्चात अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकता है।
  • खाताधारक को लेट पेमेंट पेनेल्टी से बचने के लिए निर्धारित तिथि पर अपने बचत खाते में आवश्यक शेष राशि रखनी अनिवार्य है।
  • पहले कंट्रीब्यूशन के भुगतान के आधार पर ही प्रतिमाह मासिक अंशदान भुगतान करना होता है।
  • यदि लाभार्थी द्वारा समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है तो इस स्थिति में अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा और यदि भारत सरकार द्वारा दिया गया कोई योगदान है तो उसे भी जप्त कर लिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यदि खाताधारक द्वारा कोई भी गलत जानकारी प्रदान की गई है तो इस स्थिति में सरकारी योगदान को दंडमय ब्याज के साथ जप्त कर लिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
  • लाभार्थी 1000 से 5000 के बीच की पेंशन प्राप्त करने का ऑप्शन का चयन कर सकता है, जिसके लिए लाभार्थी को समय से अपना कंट्रीब्यूशन जमा करना होगा।
  • लाभार्थी द्वारा पेंशन की राशि को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
  • पेंशन की राशि को केवल अप्रैल माह में ही घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
  • प्रत्येक ग्राहक को अटल पेंशन योजना में शामिल होने के पश्चात एक पावती पर्ची प्रदान की जाएगी जिसमे निश्चित रूप से गारंटी कृत पेंशन राशि, योगदान भुगतान की दे तिथि आदि रिकॉर्ड की जाएगी।

 

Atal Pension Yojana Enrollment Agency-अटल पेंशन योजना नामांकन एजेंसी

  • बैंक, पीओपी या एग्रीगेटर के रूप में परिचालन गतिविधियों के लिए बीसी/मौजूदा गैर बैंकिंग एग्रीगेटर, माइक्रो बीमा एजेंटों और म्यूचुअल फंड एजेंटों को इनेबलर के रूप में नियुक्त कर सकता है।
  • बैंक द्वारा उनके साथ पीएफआरडीए/सरकार से प्राप्त प्रोत्साहन को साझा किया जा सकता है।
  • इस योजना का संचालन पेंशन फंड रेगुलेटरी एवं डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा किया जाता है।
  • एनपीएस के संस्थागत ढांचे का उपयोग ए पी वाई के अंतर्गत ग्राहकों को नामांकित करने के लिए किया जाएगा।
  • अटल पेंशन योजना के ऑफर डॉक्यूमेंट को अकाउंट ओपनिंग फॉर्म के साथ पीएफआरडीए द्वारा तैयार किया जाएगा।

 

Atal Pension Yojana Fundingअटल पेंशन योजना की फंडिंग

  • सरकार द्वारा पेंशन धारकों को निश्चित पेंशन गारंटी प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा सरकार द्वारा कुल योगदान का 50% हिस्सा ही या फिर ₹1000 प्रति वर्ष (जो भी कम हो) का भुगतान किया जाएगा।
  • लोगों को अटल पेंशन योजना में शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए योगदान संग्रह एजेंसी को प्रोत्साहन सहित प्रचार और विकास गतिविधियों की प्रतिपूर्ति भी की जाएगी।

 

Atal Pension Yojana Key Facts-अटल पेंशन योजना मुख्य तथ्य

  • अटल पेंशन योजना को केंद्र सरकार द्वारा मई 2015 में आरंभ किया गया था।
  • इस योजना के माध्यम से आप रिटायरमेंट के बाद भी हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह योजना सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना होता है।
  • यह निवेश आप 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु तक कर सकते हैं।
  • 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन की राशि प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत 1000, 2000, 3000 और ₹5000 की पेंशन प्राप्त की जा सकती है।
  • पेंशन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपने प्रतिमाह कितने प्रीमियम का भुगतान किया है और किस उम्र से निवेश करना आरंभ किया है।
  • यदि आप की उम्र 20 वर्ष है और आप ₹2000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹100 का प्रीमियम देना होगा और यदि आप ₹5000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹248 का प्रीमियम देना होगा।
  • यदि आप की उम्र 35 वर्ष है और आपको ₹2000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ₹362 का प्रीमियम देना होगा और ₹5000 की पेंशन प्राप्त करने के लिए ₹902 का प्रीमियम देना होगा।
  • आपके निवेश के साथ ही इस योजना के अंतर्गत 50% रकम का भुगतान सरकार द्वारा भी किया जाएगा।
  • यदि अकाउंट होल्डर की 60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ अकाउंट होल्डर के परिवार को प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है।
  • अटल पेंशन योजना का लाभ केवल वही नागरिक उठा सकते हैं जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है।

 

Benefits of Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ केवल भारत के लोग ही उठा सकते है।
  • Atal Pension Yojana के तहत 60 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही केंद्र सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।
  • Atal Pension Yojana के तहत पेंशन की धनराशि लाभार्थियों के द्वारा किये गए निवेश तथा आयु के आधार पर ही प्रदान की जाएगी।
  • पीएफ खाते की ही तरह सरकार इस पेंशन योजना में अपनी ओर से भी अंशदान देगी।
  • आप हर माह 1000 रूपए की पेंशन चाहते हैं और आपकी आयु 18 वर्ष है, तो आपको 42 साल तक हर माह 210 रूपये का प्रीमियम हर महीने  जमा करवाना होगा।
  • वहीं 40 साल की उम्र वालों लोगो को 297 से लेकर 1454 रूपये तक का प्रीमियम देना होगा। इसके बाद ही वह APY 2022 का लाभ उठा सकते है।


Status of non-contribution under Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना के अंतर्गत कंट्रीब्यूशन ना किए जाने की स्थिति

मित्रो, अटल पेंशन योजना के अंतर्गत यदि आवेदक कंट्रीब्यूशन नहीं करता है तो उसका अकाउंट 6 महीने बाद फ्रीज कर दिया जाएगा, यदि इसके बाद भी निवेशक ने कोई निवेश नहीं किया है तो 12 महीने के बाद उसका अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा और 24 महीने के बाद उसका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा, यदि आवेदक समय से भुगतान नहीं कर पाता है तो उसे पेनल्टी देनी होगी, यह पेनल्टी की दर प्रतिमाह की ₹1 से लेकर ₹10 तक है।

 

Who is not eligible to get co-ordination of Govt. under Atal Pension Yojana?-अटल पेंशन योजना के तहत सरकार का सह-समन्वय प्राप्त करने के लिए कौन पात्र नहीं है?

साथियो, किसी भी वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थी APY के तहत सरकारी सह-योगदान का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हैं, नीचे, हमने कुछ अधिनियमों को साझा किया है, जिसके लिए सरकार का समन्वय प्रदान नहीं किया गया है-

  • कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1952
  • कोयला खान भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1948
  • सीमन्स प्रोविडेंट फंड एक्ट, 1966
  • असम चाय बागान भविष्य निधि और विविध प्रावधान, 1955
  • जम्मू कश्मीर कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम, 1961
  • कोई अन्य वैधानिक सामाजिक सुरक्षा योजना।
  • APY योगदान चार्ट

 

Important Documents (Eligibility) of Atal Pension Yojana 2021-Atal Pension Yojana 2021 के ज़रूरी दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर 
  • पहचान पत्र
  • स्थायी पता का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो

 

एपीवाई योजना योगदान चार्ट-APY Scheme Contribution Chart- अटल पेंशन योजना प्रीमियम चार्ट Pdf


Age at entry

Years of contribution

First Monthly pension of Rs.1000/-

Second Monthly pension of Rs.2000/-

Third Monthly pension of Rs.3000/-

Fourth Monthly pension of Rs.4000/-

Fifth Monthly pension of Rs.5000/-

18

42

42

84

126

168

210

19

41

46

92

138

183

224

20

40

50

100

150

198

248

21

39

54

108

162

215

269

22

38

59

117

177

234

292

23

37

64

127

192

254

318

24

36

70

139

208

277

346

25

35

76

151

226

301

376

26

34

82

164

246

327

409

27

33

90

178

268

356

446

28

32

97

194

292

388

485

29

31

106

212

318

423

529

30

30

116

231

347

462

577

31

29

126

252

379

504

630

32

28

138

276

414

551

689

33

27

151

302

453

602

752

34

26

165

330

495

659

824

35

25

181

362

543

722

902

36

24

198

396

594

792

990

37

23

218

436

654

870

1087

38

22

240

480

720

957

1196

39

21

264

528

792

1054

1318


अटल पेंशन योजना में आवेदन कैसे करें? How to apply for Atal Pension Yojana?

अटल पेंशन योजना 2021 के लिए आवेदन कैसे करे?

  • जो इच्छुक व्यक्ति प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं वह सर्वप्रथम किसी भी राष्ट्रीय बैंक में अपना बचत खाता खुलवा ले।
  • उसके बाद प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड ,मोबाइल नंबर आदि भर दीजिये।
  • आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् बैंक मैनेजर के पास जमा कर दीजिये, इसके बाद आपके सभी पत्रों का सत्यापन कर अटल पेंशन योजना के अंतर्गत आपका बैंक खाता खोल दिया जायेगा।

 

Procedure to open account under Atal Pension Yojana without Mobile App or Net Banking-मोबाइल ऐप या नेट बैंकिंग के बिना अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने की प्रक्रिया

मित्रो, वह सभी लोग जिनके पास बैंक खाता है लेकिन वह नेट बैंकिंग या मोबाइल ऐप का उपयोग नहीं कर रहे हैं, जल्द ही अटल पेंशन योजना के अंतर्गत उनके लिए खाता खोलना आसान हो जाएगा,  जल्द ही पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा जिसके अंतर्गत मौजूदा बचत खाताधारकों को ऑन बोर्डिंग के लिए वैकल्पिक चैनल शुरू करने की अनुमति दी गई है, इस चैनल के माध्यम से अब बिना मोबाइल ऐप तथा नेट बैंकिंग के खाता धारक अटल पेंशन योजना के अंतर्गत अपना खाता खोल सकता है।

  • पहले अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता सिर्फ मोबाइल ऐप तथा नेट बैंकिंग के माध्यम से ही खाता खोला जा सकता था, लेकिन अब इस नए कदम की वजह से खाताधारक बिना मोबाइल ऐप तथा नेट बैंकिंग के अपना खाता खोल सकते हैं।
  • यदि आप अटल पेंशन योजना के अंतर्गत खाता खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक से संपर्क करना होगा जहां आपका बचत खाता है, वहां से आपको पंजीकरण फॉर्म प्राप्त करना होगा, इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर और सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को पंजीकरण फॉर्म से अटैच कर करके यह पंजीकरण फॉर्म उसी बैंक में जमा कर देना होगा, आपको फॉर्म साथ अपना एक वैध फोन नंबर भी देना होगा जिस पर आपको सभी S.M.S. प्राप्त होंगे।

 

Process to download Atal Pension Yojana Contribution Chart-अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया



  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको APY-कंट्रीब्यूशन चार्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
APY


  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके सामने कंट्रीब्यूशन चार्ट खुल कर आ जाएगा।
  • आप इस चार्ट में कंट्रीब्यूशन डिटेल चेक कर सकते हैं।
  • आप इस चार्ट को डाउनलोड करके फ्रेंड भी कर सकते हैं।

 

Process to view endowment details of Atal Pension Yojana-अटल पेंशन योजना की एंडोवमेंट डिटेल देखने की प्रक्रिया



  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित विकल्प खुल कर आएंगे।

·         जेंडर वाइज एनरोलमेंट

·         Age वाइज एनरोलमेंट

·         स्टेट/यूटी वॉइस एनरोलमेंट

·         पेंशन अमाउंट वाइज एनरोलमेंट

·         बैंक वॉइस एनरोलमेंट

  • आप इन विकल्प के माध्यम से संबंधित जानकारी देख सकेंगे।

 

Procedure to get information related to service provider-सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया


  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप सर्विस प्रोवाइडर से संबंधित जानकारी देख सकेंगे।

 

Procedure to view APY e -PRAN/Transaction Statement View-APY e -PRAN/ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट व्यू देखने की प्रक्रिया

 

APY

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

 

APY Important Forms- APY महत्वपूर्ण फॉर्म्स

APY Forms

Links

APY Subscriber Registration Form

Click Here

APY Subscriber Registration Form – Swavalamban Yojana Subscribers

Click Here

Subscriber details Modification and Change of APY-SP Form

Click Here

Form to upgrade / downgrade pension amount under APY

Click Here

APY Death & Spouse Continuation Form

Click Here

Voluntary Exit APY Withdrawal Form

Click Here

APY Application for Banks to be registered under Atal Pension Yojana

Click Here

APY – Service Provider Registration Form

Click Here

Subscriber Grievance Registration(G1) Form for APY Subscriber

Click Here

 

Atal Pension Yojana Full Details in Hindi

Tags

APY User Guidelines| Atal Pension Yojana FAQs| Categories Central Government Scheme| Pradhan Mantri Yojana| Atal Pension Yojana Apply Online| बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022| Download Ration Card Form Online| Biju Pakka Ghar Yojana List| Download New Beneficiary List PDF